लोकसभा निर्वाचन-2024
*लोकतंत्र के महापर्व में मतदान सम्पन्न कराकर लौटे मतदान दल
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने पीजी कॉलेज में पुष्पाहारों से किया आत्मीय स्वागत*,
गुना 07 मई 2024
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुना जिले में मंगलवार 7 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के सभी 1099 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार की देर शाम पीजी कॉलेज गुना में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ।
पीजी कॉलेज गुना में मतदान दलों के पहुँचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया। साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर गुना श्री रवि मालवीय तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया।
पीजी कॉलेज में मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम समाचार लिखे जाने तक जारी था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह एवं चारो विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में काउंटर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का कार्य किया जा रहा है।