उल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का प्रकाट्य उत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

उल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का प्रकाट्य उत्सव : NN81

11/05/2024 | May 11, 2024 Last Updated 2024-05-11T09:50:43Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से



उल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का प्रकाट्य उत्सव


 आकर्षक झांकियों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा



भास्कर न्यूज नैनपुर--।  विप्रों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का प्रकाट्य उत्सव नगर में उल्लास के साथ मनाया गया। दो दिवसीय चले इस आयोजन में विप्र समाज ने विविध कार्यक्रम किये।  प्रगति शील ब्राह्मण समाज के बैनर तले विप्र देव परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर के वार्ड 9 स्थित श्रीहनुमान मंदिर परिसर में पूजन आराधन सुंदर कांड , श्री हनुमान चालीशा के पाठ के साथ हवन आरती प्रसाद वितरण किया गया। इसके पूर्व समाज के महिलाओं और युवतियों के बीच रांगोली और चित्रकला स्पर्द्धा आयोजित हुई । जिसमें चित्रकला में प्रथम त्वीशा तिवारी, द्वितीय अद्विका तिवारी और तृतीय ऋषिका शर्मा को पुरस्कृत किया गया। जबकि रांगोली में प्रथम श्रीमती ज्योति उपाध्याय, द्वितीय ज्योति पाठक और तृतीय  वेदिका उपाध्याय के साथ चाँदसू शर्मा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर समाज के होनहार छात्र कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले दक्ष पिता उमाशंकर तिवारी को भी मंच आए प्रोत्साहित किया गया। दी शाम नगर में आकर्षक झांकियों के साथ  भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी विप्र वर स्वेत वस्त्रों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ।  समाज की महिलाएं और युवतियां पीले और लाल वस्त्र के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभायात्रा में परशुराम जी की आकर्षक झांकी के साथ विप्र जनों का उत्साह परिलक्षित करता दिखाई दे रहा था । शोभायात्रा मुख मार्ग और चौराहों से होकर पुनः आयोजन स्थल के आकार समाप्त हुई । प्रगतिशील ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्याम सुंदर दीक्षित के कार्यकाल समाप्ति उपरांत सभी  विप्रवरो ने सतेंद्र टी तिवारी को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया।  अंत में सभी सजातीय बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुये समाजिक सहभोज के साथ आयोजन का समापन किया।