कंजई से बालाघाट मार्ग पर बने गड्ढे पटरी भराई भी नहीं करवा रहा विभाग : NN81

Notification

×

Iklan

कंजई से बालाघाट मार्ग पर बने गड्ढे पटरी भराई भी नहीं करवा रहा विभाग : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T10:09:00Z
    Share on

 कंजई से बालाघाट मार्ग पर बने गड्ढे पटरी भराई भी नहीं करवा रहा विभाग 



छोटे छोटे बच्चों को लेकर परिवार सहित आमजन कर रहे सफऱ 


विभाग कर रहा इंतजार किसी बड़े हादसे का 


जल्द लगाए जाये सड़क में बने गड्ढों में थेगड, ब्रेकरो पर रंग रोगन कर कि जाये मार्किंग -आमरहगीर 



फोन भी नहीं उठाते संबधित विभाग के अधिकारी 


बालाघाट  - बालाघाट सिवनी राज्यमार्ग 72 पर  बालाघाट से  कंजई  तक  मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जो कि आने-जाने वाले आम राहगीरों के लिए खासी परेशानी का सबब बन रहे  है पिछले कुछ सालों से लवादा में बने टोल टैक्स पर बकायदा टोल टैक्स वसूला जा रहा है किंतु सुविधा की बात करें तो ना ही इस मार्ग पर साइड  पट्टी  भराई हुई है और न ही जगह जगह बने ब्रेकरो पर मार्किंग कि गई है जिससे आये दिन हादसे होते है  सबसे बड़ी मुसीबत आम रहागीरों के लिए है कि जो बड़े-बड़े गड्ढे कुछ-कुछ दूरी पर बने हुए हैं उसे आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है जिससे आम रहागीर दुर्घटनाग्रस्त होकर  दुर्घटना  का शिकार हो रहे हैं  टोल  टैक्स तो पूरा वसूला जा रहा है  किंतु सुविधा के नाम से आम राहगीरों  को कहीं से भी राहत नहीं है अभी पिछले एक सप्ताह से जंहा जंहा गड्ढे बने हुए हैं उन स्थानों में  खरोच कर  और बड़ा कर दिया गया है जो ऐसे ही पड़े हुए हैं पता नहीं विभाग कब इन गड्ढों  में थेगड  लगाने का काम करेगा क्योंकि यह गड्ढे आम राहगीरों के लिए और बड़ी मुसीबत साबित हो रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और वंही  आने वाले दिनों में  बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता आम राजगीरों को इन गड्ढों की वजह से प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है  गड्ढों व पटरी भराई न होने के कारण  प्रबुद्ध जनों व आम जनो ने  मांग की है कि सड़क में बने गड्ढों में  जल्द से जल्द थेगढ़ लगाया जाए और साइड सोल्डर भरा जाये ताकि आम राहगीरों को होने वाली मुसीबत से छुटकारा मिल सके