एनटीपीसी कोरबा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

एनटीपीसी कोरबा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन : NN81

05/05/2024 | May 05, 2024 Last Updated 2024-05-05T10:04:30Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट







एनटीपीसी कोरबा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन 




जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार SVEEP के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में आज प्रातः 06:15 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया , जिसमें माननीय परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा  सरित  महेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रैली आवासीय परिसर के अंबेडकर भवन (भारतीय ध्वज) के पास से  प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए वापस अंबेडकर भवन (मोर एनटीपीसी कोरबा सेल्फी पाइंट )के पास समाप्त हुआ.



शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आयोजित रैली में परियोजना प्रमुख  एनटीपीसी कोरबा सहित सभी महाप्रबंधक गण, मानव संसाधन प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष गण, कमांडेंट सीआईएसएफ, युनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी गण  , बहुत अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी।


रैली समाप्ति के पश्चात परियोजना प्रमुख द्वारा सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।



उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश में एनटीपीसी कोरबा द्वारा लगातार आवासीय परिसर में बैनर - पोस्टर एवं मतदाता जागरूकता हेतु प्राप्त विडियो क्लीपस के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अभियान में बढ़ - चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।