कानपुर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी : NN81

31/05/2024 | May 31, 2024 Last Updated 2024-05-31T10:06:48Z
    Share on

 खबर: कानपुर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी। 


कानपुर नगर निगम सदन,की बैठक में हुए निर्णय के अनुपालन के लिए अधिकारी कितने चिंतित है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की अभी तक निर्णयो पर कोई कार्यवाही न होने से नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। नगर निगम(Nagar Nigam) सदन की 9 अक्तूबर 2023 को हुई बैठक में शहर में स्थित बारातशालाओ को निजी हाथों में दिए जाने,जाजमऊ सीवेज फार्म की जमीन पर सोलर पार्क,बाबूपुरवा स्थित बी०एन० भल्ला अस्पताल में विश्वस्तरीय आडिटोरियम निर्माणके पास हुए प्रस्ताव  पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं प्रारंभ नहीं हुई ।ये हुए थे सदन के सदन में निर्णय सदन की  09.10.2023 को सम्पन्न बैठक में नगर निगम₹Nagar Nigam) की बारातशालाओं को निजी संचालकों को दिये जाने सम्बन्धी नियम व शर्तों की स्वीकृति प्रदान की गई थी।सदन की 19.02.2024 को हुई बैठक मे जाजमऊ स्थित सीवेज फार्म की भूमि पर सोलर पार्क की स्थापना, जिससे नगर निगम को एस०टी०पी० संचालन में विद्युत बिलों के भुगतान से मुक्ति मिलेगी।

 नगर निगम (Nagar Nigam) कोष की उपलब्ध धनराशि से स्वरूप नगर में महिला मार्केट के निर्माण हेतु एच०बी०टी०यू० को पी०एम०सी० नामित करते हुए आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाना। बी०एन० भल्ला अस्पताल, बाबूपुरवा में विश्वस्तरीय आडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी ।

संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव कल्याणपुर कानपुर