*शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश*
स्वीप प्लान अंतर्गत चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताऐं भी हुई
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार-सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एक रैली निकाल कर 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। रैली के पश्चात लालबाग में सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों एवं 12 सीएम राइज कैंपस शालाओ के शिक्षकों द्वारा मतदान करने की शपथ भी ली गई। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में शिक्षक और विद्यार्थी चुनावी नारों की तख्तियां हाथ में लिए चल रहे थे और नारे लगा रहे थे। इससे पूर्व स्वीप प्लान अंतर्गत विद्यालय में चित्रकला, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उक्त जानकारी सीएम राइज स्कूल धार के शिक्षक राकेश मुकाती ने दी।