एक शाम लोकतंत्र के नाम सांस्कृतिक सांध्य का हुआ आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

एक शाम लोकतंत्र के नाम सांस्कृतिक सांध्य का हुआ आयोजन : NN81

01/05/2024 | मई 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T10:22:42Z
    Share on

 प्रेस नोट।


न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से

एक शाम लोकतंत्र के नाम सांस्कृतिक सांध्य का हुआ आयोजन 


स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस ने ली शत् प्रतिशत मतदान एवं मतदाता जागरूकता की ली शपथ


गुना।



जिला निर्वाचन अधिकारी गुना डाॅ सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक जिला पंचायत के मार्गदर्शन में संचालित स्वीप गतिविधियों के जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग गुना द्वारा एक शाम लोकतंत्र के नाम सांस्कृतिक सांध्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा स्वीप गतिविधियों की थीम पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रथम कौशिक द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया।वहां उपस्थित सभी को शत् प्रतिशत मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई।इस अवसर पर सहायक संचालक राजेश गोयल, प्राचार्य आशिफ खान, मृदुला सक्सेना,अन्य प्राचार्य उपस्थित रहे।उत्कृष्ट विद्यालय,एम एल वी,कन्या कैण्ट,बालक कैण्ट,सी एम् राइज गुना,भवन्स आदि स्कूलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों के स्काउट,गाइड, जूनियर रेडक्रॉस यूथ रेडक्रॉस के बच्चे कव कमीशनर हरिदत्त शर्मा एवं सचिव प्रताप नारायण मिश्रा के नेतृत्व में शामिल हुए।इस अवसर पर डी ओ सी गाइड श्रीमती राखी नामदेव, नीतेश जैन,सुरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह गौड़, वंदना कान्वेंट स्कूल से संजय मोघे, मनीष चामलीकर,शंकर सिंह राठौर,विजय शर्मा,भावना भार्गव, भारती दुवे, मोनल मोघे,नील वर्ल्ड से सिद्धांत प्रताप सिंह चौहान, कल्पना शर्मा,वंदना चोवे, स्नेहलता नोनेरिया,रूवी रघुवंशी रोवर रेंजर उपस्थित रहे।