जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
खबर
आजादी के बाद भी नहीं बना रोड, रोड नहीं तो वोट नहीं
मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित आगर जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र ओर जनपद पंचायत सुसनेर के अंतर्गत लगने वाली ग्राम पंचायत अमरकोट के गांव त्रिलोकपुरा के ग्रामीणों ने इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर 6 मई सोमवार को ग्राम त्रिलोकपूरा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों में प्रशासन और नेताओं के खिलाफ काफी नाराजगी है, वे इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। आजादी के बाद से आज तक गांव में पक्की सड़क नहीं बनी। इसलिए इस बार 'रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। ग्रामीणों ने कहा कि 'नेताओं, शर्म करो। आजादी के बाद से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
गांव के निवासी नटवर सिंह, कालू सिंह, नारायणसिंह बालू सिंह, मेहरबान सिंह, शिवलाल, प्रताप सिंह, नेन सिंह, ईश्वर सिंह, विजय सिंह ने बताया कि गांव में जाने आने का पक्का रास्ता न होने के कारण बहुत मुश्किल होती है और बारिश के मौसम में स्थिति बदतर हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि 'हालात यह है कि इस गांव में अब कोई अपनी बेटी देने में भी इतराज करने लगें । उन्होंने कहा कि पीने के पानी का भी सही बंदोबस्त नहीं है और तो और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना भी इस गांव में अभी तक नहीं पहुंची है।
रोड नहि तो वोट नहीं-