आमघाटा का कुख्यात बदमाश जितेन्द्र वास्केल मनावर पुलिस की गिरफ्त में : NN81,

Notification

×

Iklan

आमघाटा का कुख्यात बदमाश जितेन्द्र वास्केल मनावर पुलिस की गिरफ्त में : NN81,

22/05/2024 | May 22, 2024 Last Updated 2024-05-22T18:27:18Z
    Share on

 **मनावर पुलिस, जिला धार* 

                   **दिनांक–22.05.2024* 

“ *आमघाटा का कुख्यात** *बदमाश जितेन्द्र* *वास्केल मनावर* *पुलिस की गिरफ्त मे, बदमाश* से *साढे पाँढच* *लाख रूपये किमती 8 मोटर* साईकिल, एक *मोबाईल व 10 किलो तांबे के* *तार किया जप्त”** 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया





धार। उल्लैखनीय कार्यवाही - श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा क्षैत्र में हो रही मोटर साईकिल चोरी, लूट, मोटर पम्प चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने व अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर माल मश्रुका बरामद कर बदमाशो पर कठोर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में श्री इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एंव श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर के कुशल नेतृत्व में लुट, मोटर साईकिल चोरी एंव मोटर पम्प चोरी करने वाले बदमाश की पतारसी हेतू अपने मुखबीर तंत्र सक्रिय कर वारदात करने वाले बदमाश की सूचनाए प्राप्त हुई कि मनावर के आसपास शाम को सुनसान रोड पर कुख्यात बदमाश जितेन्द्र अपने साथियो के साथ मोटर साईकिल छिनकर वारदाते करता है । दिनांक 21.05.24 को बदमाश जितेन्द्र अल्ट्राटेक फैक्ट्री टोकी रोड मान नदी पुलिया के पास एक मोटर साईकिल पर घुम रहा है सूचना पर एक टीम गठित कर घेराबंदी कर पकडा गया जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता गुलाब वास्केल जाति भील उम्र 25 साल निवासी आमघाटा फलिया तडवीपुरा का होना बताया जिसके पास मौके से दात्या घाटी उमरबन से लूट मे गई होण्डा साईन मोटर साईकिल MP11NG1238 व एक लोहे का फालिया जप्त कर पुछताछ की गई पुछताछ मे अपने साथियो के साथ लुट व चोरी कर ले गए 8 मोटर साईकिले, जामदा भूतिया, आमघाटा व जामली व एक एन्ड्राईड मोबाईल, 10 किलो तांबे के तार जितेन्द्र की निशादेही पर जप्त किये गये सूची निम्नानुसार है - 

बरामद मश्रुका

क्र

अप. क्र

धारा

घटना स्थल

बरादम की गई मश्रुका

किमती 


1

123/24

392 भादवि

दात्या घाटी उमरबन

होण्डा साईन क्र MP11NG2238

50,000 रूपये


2

288/24

392, 342 भादवि

पलासी फाटा मनावर

CD डिलक्स क्र MP46ZC3492

75,000 रूपये


3

310/24

379 भादवि

मेला मैदान मनावर

CD डिलक्स क्र MP11MR6370

50,000 रूपये


4

09/24

379 भादवि

अल्ट्राटेक रोड मान नदी पुलिया के आगे

होण्डा साईन क्र MP09VJ4387

व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल

80000 रूपये


5

1051/23

379 भादवि

ग्राम मिर्जापुर

बजाज पल्सर क्र MP46MX1274

80000 रूपये 



6

1116/23

379 भादवि 

पेट्रोल पम्प के पास लोणी फाटा

CD डिलक्स क्र MP11ZD4870

80,000 रूपये 


7

440/23

379 भादवि

लुन्हैरा सडक ईट भट्टे के पास

बजाज पल्सर क्र MP11MJ4192

80000 रूपये


8


141/24

379 भादवि 

मिर्ची मण्डी दशा माता मंदिर के बीच सेमल्दा रोड

स्प्लेण्डर प्लस MP11ZA1375

50,000 रूपये 


9

81/24

379 भादवि

नर्मदा घाटी सातलाई

मोटर पम्प से निकाले गये 10 किलो तांबे के तार

10000 रूपये 






कुल किमती 

5,55,000 रूपये 





                 

  जितेन्द्र अपने साथियो के साथ सुनसान रास्तो मे आने जाने वाले राहगीरो के साथ फालिया अडाकर उनके साथ लुटपाट कर मोबाईल, मोटर साईकिल छिनकर व सुनी खडी मोटर साईकिल को टारगेट कर चोरी कर ले जाता था । जितेन्द्र के अन्य साथियो की जल्द ही पतारसी व धडपकड कर माल मश्रुका बरामद की जायेगी । जितेन्द्र के विरुद्ध चोरी, लुट के थाना मनावर पर कुल 8 अपराध व थाना गंधवानी पर 2 अपराध पंजीबद्ध है ।  


गिरफ्तार आरोपी – जितेन्द्र पिता गुलाब वास्केल जाति भील उम्र 25 साल निवासी आमघाटा फलिया तडवीपुरा

सराहनीय कार्य -    उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना 


प्रभारी गंधवानी, उनि राहुल चौहान, उनि भुपेन्द्र खरतिया, सउनि राजेश हाडा, प्र आऱ 949 धीरज ठाकुर, प्र आऱ 848 नवलसिंह, आर 638 ललित कुमरावत, आर 654 राहुल बांगर, आऱ 1116 वकील, आऱ 382 सौरभ, थाना गंधवानी से आर.303 शोभाराम खरते, आर.231 आशाराम एवं तकनीकी सहायता में साइबर सेल धार टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतू सम्पूर्ण टीम को दस हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गई ।