संत रामपाल जी द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा का प्रचार प्रसार : NN81

Notification

×

Iklan

संत रामपाल जी द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा का प्रचार प्रसार : NN81

11/05/2024 | मई 11, 2024 Last Updated 2024-05-11T09:52:17Z
    Share on

 संत रामपाल जी द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा का प्रचार प्रसार 


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट 




10 म ईदिन शुक्रवार को चाचौड़ा तहसील के ग्राम पिपलिया कुशालपुरा दमदमपुरा कुलम्बैह बड़ी मांगरोल छोटी मांगरोल महेशपुर मुहासा नेपुरा आदि ग्रामों में संत रामपाल जी महाराज के भक्तों के द्वारा ज्ञान गंगा किताब का प्रचार प्रसार किया गया जहां पर कवरेज के दौरान किताब बांटने वाले लोगों से बात हुई तो उन्होंने बताया है कि हम संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य और यह किताब संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित है और किताब बहुत ही महत्वपूर्ण आध्यात्मिक व सभी धर्म शास्त्रों से प्रमाणित है इसमें सर्व धर्म की जानकारी दी गई है किताब के ऊपर लिखा हुआ था जीव हमारी जाती है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा