सीएम के जनपद आगमन पर एसपी का रुट डायवर्जन
उत्तर प्रदेश, प्रशासनिक न्यूज़, फर्रुखाबाद
आगामी 13 मई को जनपद में होने वाले मतदान के चुनावी प्रचार के लिए कल जनपद फर्रुखाबाद आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के लिए कमालगंज की ओर जाने वाले सारे रास्तों का रुट डायवर्जन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने वीवीआईपी सेल भ्रमण के दौरान 4 मई यानी कल शनिवार को कन्नौज की तरफ से आने वाले वाहन गुरसहायगंज से अपने गंतव्य को जाएगें। सेंट्रल जेल चौराह से कमालगंज की तरफ जाने वाले वाहन सेंट्रल जेल चौराहा से छिबरामऊ होकर अपने गंतव्य को जाएगें। जहानगंज से कमालगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को काली नदी व जहानगंज चौराह से रुट डायवर्जन किया जाएगा।
संवाददाता - फर्रुखाबाद से
शैलेश कुमार यादव