खबर: कानपुर गल्लामंडी से पोलिंग पार्टीयो की हुई रवानगी।
कानपुर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए रविवार को नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई ।
पोलिंग पार्टीयो को ईवीएम लेकर 1.5 किमी बस तक जाने के लिए की गई शटल व्यवस्था नाम के चलते धड़ाम हो गयी ।पार्टीयो को अधिकारियो की गाड़ी से उनके वाहन तक भेजा गया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर