सड़क निर्माण कार्य में एजेंसी कर रहा लापरवाही 1 वर्ष से कार्य अप्रगति पर गुणवत्ता विहीन निर्माण : NN81

Notification

×

Iklan

सड़क निर्माण कार्य में एजेंसी कर रहा लापरवाही 1 वर्ष से कार्य अप्रगति पर गुणवत्ता विहीन निर्माण : NN81

25/06/2024 | June 25, 2024 Last Updated 2024-06-24T19:28:41Z
    Share on

 -सड़क निर्माण कार्य में  एजेंसी कर रहा लापरवाही 1 वर्ष से कार्य अप्रगति पर गुणवत्ता विहीन  निर्माण



उमरिया --जिले के करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82 से कारन पूरा से कनेरी पहुंच मार्ग  अत्यधिक दयनीय स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन के मामले में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करकेली कैलाश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एक वर्ष से सड़क निर्माण कर संचालित है लेकिन आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका दूसरी ओर संबंधित ठेकेदार द्वारा जिस तरह से सड़क निर्माण कार्य को अंजाम देना चाहिए वह गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे चंद माह में जस तस वही स्थिति निर्मित हो जाएगी कार्य एजेंसी की घोर लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार को अंजाम देने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं थोड़ी सी वर्षा होने के कारण पूरे सड़कों में कीचड़ आलम बन गया है अब आम नागरिकों को आवा गमन के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा तो ही दूसरी ओर प्राथमिक पाठशाला में बच्चे जाते वक्त कीचड़ पानी से ड्रेस खराब हो जाते हैं


वहीं कनेरी में सिद्ध आश्रम होने के कारण भक्तों का भी आना-जाना लगा रहता है तमाम सारी चीजों को लेकर संबंधित कार्य निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही भ्रष्टाचार के कारण सड़क निर्माण को बली को भेट चढ़ा दिया गया सड़क निर्माण को देख ऐसा महसूस किया जा रहा है कि जिस तरह से वेश के आधार पर सड़क निर्माण होना चाहिए उसमें सिर्फ लीपापोती कर निर्माण कार्य  को अंजाम दिया जा रहा है मजे की बात तो यह है संबंधित उप यंत्री भी साइट में पहुंचकर जिस गुणवत्ता से गिट्टी मिट्टी मुर्मू का प्रयोग होना चाहिए था वैसे नहीं हो पा रहा है स्थानिक ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध करते हुए जांच की मांग भी की है और समय के साथ सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो,