साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 19.06.2024*
*15 दिवसीय स्पेशल एथलेटिक्स कोचिंग कैंप में भाग लेने के लिए डे बोर्डिंग एथेलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के पृथ्वी राज मंडल लखनऊ रवाना*
*********************
भारतीय एथलेटिक्स संघ एवम गुजरात एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 फ़रवरी तक गुजरात युनिवर्सिटी नवरंगपूरा,अहमदाबाद में संपन्न हुए 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला जुनियर एथलेटिक्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 20 जून से 05 जुलाई तक विशेष एथलेटिक्स कोचिंग कैंप हेतु खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय , झारखंड, रांची द्वारा संचालित साहेबगंज जिला के डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र , सकरीगली के प्रशिक्षु खिलाड़ी पृथ्वी राज मंडल का चयन किया गया है । ज्ञातब्य हो 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला जुनियर एथलेटिक्स मीट के किड्स जेवलीन थ्रो स्पर्धा में पृथ्वी राज मंडल देश भर में आठवें स्थान पर रहे थे
। कल देर रात पृथ्वी राज मंडल लखनऊ के लिए रवाना हुए।
इस उपलब्धि पर जिला के उपायुक्त हेमंत सती ने प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी साथ ही जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव,संतोष उर्फ टिंकू , आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के कोच आलोक सिंह,डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र सकरीगली के कोच अशोक कुमार साहनी, जिला एथलेटिक्स संघ के ओम तत्सत, निमाई चौधरी समेत जिला के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।