साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक-20.06,2024*
*दत्तोपंत ठेंगङी रोजगार मेला- 2024 का आयोजन
*अब प्रत्येक माह की 3 तारीख को जिला में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा - उपायुक्त
आज श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निदेेश मॆ जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, साहेबगंज द्वारा दत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला -2024 का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सिद्धो- कान्हो सभागार, साहेबगंज में आयोजित इस मेले में उपायुक्त महोदय ने उपस्थित युवक- युवतियों को अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ अपना स्किल डेवलपमेंट करना अत्यंत जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वैसे युवक- युवतियां जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है, जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं वैसे युवक- युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से उसके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधन होना अनिवार्य है।
सबसे पहले युवकों को नियोजनालय के वेब पोर्टल www.rojgar. jharkhand.gov.in में जाकर अपना निबंधन करा ले ।उन्होंने बताया कि जिला में 6 से 7 ऐसे संस्थान है जिसके माध्यम से free of cost प्रशिक्षण दिया जा सकता है। रोजगार मेले में लोकल के आधार पर युवक युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षित युवक- युवतियों को 40% सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि अब प्रत्येक माह के 3 तारीख को जिला में रोजगार मेला लगाया जाएगा इसकी जानकारी अपने आस-पास के युवक- युवतियों को देना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार मेले से लाभ उठा सके।
इस रोजगार मेला में कुल 16 नियोजक उपस्थित हुए जिसमें कुल 09 निजी क्षेत्र के नियोजक साहेबगंज जिले से संबंधित थे। मेले में उपस्थित नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों यथा ELL Coordinator, Assistant Electrician, IT Trainer, Field Mobilizer, Security Guard, Peon, Ward Boy, Unite Manager, LM, Receptionist, SMT, Sangam (Manager Trainee), NICU Diploma, Trainee, Machine Operator, Associate के लिए नियोजन प्रक्रिया की गई।
उक्त पदों हेतु योग्यता, 10th, 12th Graduation, ITI, Diploma इत्यादि थी एवं कुल रिक्तियाँ 569 थी। नियोजकों द्वारा कुल 46 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया एवं 227 अभ्यर्थियों को शॉटलिस्टेड भी किया।
इसके अतिरिक्ति साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कुल 160 अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लाभों से भी अवगत कराया गया।
इस रोजगार मेले में दिनांक 03.03.2024 को आयोजित किए गए रोजगार मेला में शॉटलिस्टेड अभ्यार्थियों में से कुल 07 अभ्यर्थी को अंतिम रूप से विभिन्न नियोजक द्वारा चयनित कर ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। जिसमें SBI Life Insurance साहेबगंज द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 25000/- मासिक वेतन से संबंधित नियुक्ति पत्र Unite Manager पद हेतु उपायुक्त, साहेबगंज द्वारा प्रदान किया गया।
झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला नियोजनालय, साहेबगंज द्वारा स्थानीय रिक्तियों के साथ लगातार कार्य किए जा रहे है। साथ ही अभ्यर्थियों को रिक्तियों की सूचना SMS के माध्यम से निरंतर जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर साहेबगंज द्वारा दी जाती है।
75 प्रतिशित अधिनियम से संबंधित लाभों को प्राप्त करने हेतु नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना स्थानीय प्रमाण पत्र अपने निबंधन संख्या के साथ संलग्न अवश्य करा लें। विशेष जानकारी के हेतु नियोजनालय से संम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, नियोजन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।