जिला सीहोर- थाना अहमदपुर पुलिस ने अडीबाजी करने वाले बदमाश को 24 घण्टे में दबोचा : NN81

Notification

×

Iklan

जिला सीहोर- थाना अहमदपुर पुलिस ने अडीबाजी करने वाले बदमाश को 24 घण्टे में दबोचा : NN81

03/06/2024 | June 03, 2024 Last Updated 2024-06-03T15:54:28Z
    Share on

 • *जिला सीहोर- थाना अहमदपुर पुलिस ने अडीबाजी करने वाले बदमाश को 24 घण्टे में दबोचा ।*


*• बदमाश ने उसके दो साथियो के साथ मिलकर माँ- बेटे के साथ शराब के लिये पैसो के लिये की थी अडीबाजी और मारपीट*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




घटना का संक्षिप्त विवरण – गौरतलब है दिनांक 01.06.24 को फरियादी एलन अपनी माँ के साथ थाना अहमदपुर आ कर रिपोर्ट किया थ कि मैं  अपनी माँ कला बाई को जो बावनपुरादेवरा गई थी। उन्हे लेने अपनी मोटर साईकल से गया था मैं अपनी माँ कला बाई के साथ अपनी मोटर साईकिल से वापस अपने घर दुरगाँवआ रहा था जैसे ही मैं शाम करीबन 07.30 बजे दुरगाँव मोड़ पर पहुंचा वहाँ पर हमारे गाँव का आजाद उर्फ अज्जुतंवर अपने दो साथिंयों के साथ खड़ा था जिन्होने मेरी मोटर साईकल को रोका और अज्जु मुझसे अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए 5000/- रुपये मांगने लगा मैनेअज्जु व उसके साथियों को पैसे देने से मना किया तोअज्जु व उसके दोनोसाथीं मुझे व मेरी माँ को माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे और मेरी मोटर साईकिल को अज्जु और उसके दोनो साथियों ने धक्का मार कर मुझे व मेरी माँ को मोटर साईकल सहित गिरा दिया गिरने से मुझे हल्की चोंटें आई और मेरी माँ के दाहिने पैर में चोटें आई है। और तीनों ने मेरे साथ लात घूंसों से मार-पीट करने लगे तभी वहाँ से गुजर रहे मेरे भाई संजय तंवर और रघुवीर तंवर ने मुझे अज्जु और उसके दोनो साथियों से बचाया अज्जु व उसके दोनो साथी जाते जाते मुझे बोले कि आज तो तू बच गया आईंदा पैसे देने से मना किया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगें। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुध्द विभिन्न गम्भीर धाराओ में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कर अनुसंधान में लिया गया ।। 


  प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी । आरोपीगणो को तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस लगातार प्रयास रत थी। आरोपी अपराधी प्रवत्ति का होने से लगातार पुलिस से छुपने के लिये ठिकाने बदल रहाथा। पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना एव तकनिकी सहायता से  आज दिनांक 03.06.24 को घटना के मुख्य आरोपी अज्जु उर्फ आजाद को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना एव अन्य साथियो के सम्बन्ध में पुछताछ कि गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  घटना के 02सहआरोपी की तलाश जारी है जिन्हे जल्द। गिरफ्तार किया जायेगा ।


*सराहनीय योगदानः*- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर,सउनि पर्वत सिह मीणा,सउनि सुरेन्द्र सिह आरक्षक राजाबाबु, आरक्षक निखिल प्रधान आरक्षक 267मोहन गोलिया, आरक्षक राधेश्याम आर वीरेन्द पऱमार,सायबर सेल आरक्षक सुशिल साल्वे , सैनिक कुमैर सिह ,सैनिक कृणपाल सिह   की सराहनिय काम रहा है ।