💥 *हत्या के 24 घण्टे के अंदर मेडिकल कालेज में प्रेमी की मौत*
विवाहित प्रेमिका की हत्या के 24 घण्टे के अंदर इलाज के दौरान प्रेमी सूरज पिता भूषण पनिका निवासी चेचरिया, मानपुर के भी मौत की खबर है।दरअसल शुक्रवार की दोपहर प्रेमिका को चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी एसिड का सेवन कर लिया था,जिसके बाद स्थानीय जन एवम पुलिस की मदद से शहडोल स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज के आईसीयू में प्रेमी इलाजरत रहा है,सूत्रों की माने तो शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे इलाज के दौरान आरोपी प्रेमी की मृत्यु हो गई है।विदित हो कि शुक्रवार की दोपहर घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खाम्हा के समीप अनियंत्रित होकर आल्टो कार एक गड्ढे में फंस गई थी,कार चालक सूरज पनिका ने ग्रामीणों से मदद मांगी,स्थानीय ग्रामीणों ने जब कार को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया तो कार के अंदर सफेद चादर में लिपटी खून से लथपथ युवती की लाश देखी थी,जिसके बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी,इस दौरान प्रेमी युवक डर गया और घटना स्थल पर एसिड का सेवन कर लिया था,जिसके बाद उसकी मौके पर ही तबियत बिगड़ी,और उसे आननफानन में मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया।सूत्रों की माने तो पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम अहिरगंवा निवासी प्रेमिका ममता पनिका शहडोल के गर्ल्स कॉलेज में बीते साल अध्ययनरत थी।प्रेमी मृतक सूरज पनिका भी उसी साल पालिटेक्निक कालेज में पढ़ाई कर रहा था।सजातीय होने के साथ रिस्तेदार होने की वजह से इनमे घनिष्टता हुई और दोनो के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गये।
*अमरकंटक में कर रही थी बीएड*
बताया जाता है कि मृतिका ममता पनिका अमरकंटक के कल्याणिका स्कूल में बीएड की पढ़ाई कर रही थी।घटना दिनांक के एक दो दिन पूर्व सूरज पनिका अल्टो कार लेकर अमरकंटक गया था।जहाँ विद्यालय से ममता को बुलाया और वहीं एक होटल में कमरा लेकर 10 से 15 घंटे बिताये। बाद में दोनों आल्टो कार से प्रेमी के घर चेचरिया,मानपुर की ओर रवाना हो गए।बताया जाता है कि इसी बीच रास्ते मे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ,और आरोपी सूरज ने चाकू घोंपकर ममता पनिका की हत्या कर दी।सूत्रों की माने तो अल्टो कार एमपी 54 सी 0830 से युवती के शव के अलावा पुलिस ने 2 नग चाकू 1 नग चापड, एक जोडी प्लास्टिक के ग्लब्स, एसिड का डिब्बा और दो नग बैग जपत किये हैं।अतिसंवेदनशील इस मामले की खबर लगते ही एडीजीपी डी सी सागर सहित पुलिस का पूरा लाव-लश्कर शुक्रवार को ही घटना स्थल पहुंचा था,और घटना की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए थे।
*News umaria✒️*