पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो
भैरूंदा पुलिस व्दारा 24 घण्टे के भीतर नाबालिक अपृहरता को किया दस्तयाब
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भैरुंदा थाने में घटनाक्रम -- दिनांक 22/06/2024 को फरियादी सुरेश परते उम्र 40 साल निवासी ग्राम खरसानिया ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक बच्ची उम्र 15 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना बताया। फरियादी की रिपोर्ट से अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 313/24 धारा 363 भादवि की पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*कार्यवाही* - अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिक बालिका की तत्काल बरामदगी व अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरुंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्त जिलों में गुमशुदा बालिका की सूचना एवं फोटो जरिए मेल भेजे गए तत्पश्चात् थाना आरपीएफ जुन्नारदेव छिंदवाङा से गुमशुदा बच्ची की बरामदगी होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम को जुन्नारदेव छिंदवाङा भेजकर नाबालिक बच्ची उम्र 15 वर्ष को आरोपी मोहित उर्फ गव्वर मन्नू यदुवंशी उम्र 18 साल निवासी जुनार्देव जिला छिंदवाडा के कब्जे से घटना के 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब किया गया व अपह्रता के कथन एवं मेडिकल परीक्षण कराने उपरान्त अपह्रता को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। अपह्रता के कथन के आधार पर आरोपी मोहित उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी को जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका -- उप निरी पूजा सिंह राजपूत, प्र आर राजेन्द्र चंद्रवंशी , आर.547 आनंद गुर्जर व म. आर. प्रीती काजले का सराहनीय योगदान रहा।