विकासखंड पुनासा में 25 जून से 27 अगस्त तक दस्तक अभियान का किया गया शुभारंभ ।
मूंदी शाहरुख मंसूरी
विकासखंड पुनासा के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में दस्तक अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है । जो 25 जून से 27 जुलाई तक चलेगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की घर-घर जाकर आवश्यक हीमोग्लोबिन जांच निमोनिया,नेत्र, जन्मजात विकृति,,आवश्यक लैब टेस्ट , उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों द्वारा का निशुल्क उपचार किया जाएगा। बीएमओ रामकृष्ण इंगला एवम् बीपीएम सचिन जैन ने बताया इस संबंध में पूरे विकासखंड पुनासा स्वास्थ्य विभाग अमला आशा स्टाफ ,ANM,CHO,सुपरवाइजर द्वारा आवश्यक जांच पैथोलॉजी सुविधा एवं गंभीर रोगों के हेतु जिला अस्पताल एवं संभाग अति गंभीर समस्या होने पर संभाग स्तर पर निशुल्क सर्जरी सुविधा दी जायेगी।