मथुरा जंक्शन से 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक रेलवे, *आदित्य लांग्हे* के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी, की रोकथाम, वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 23.06.2024 को 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक अदद 315 बोर नाजायज तमंचा चालू हालत में व दो नाजायज कारतूस 01 खोखा कारतुस व 01 जिंदा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
पवन चौहान पुत्र श्री लक्ष्मीनारायन निवासी ग्राम कोह थाना फरह जिले का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष हे जिसे पुलिस ने
रेलवे स्टेशन मथुरा ज० के द्वितीय गेट के बाहर वाये हाथ की तरफ बिजली घर जाने वाले रास्ते के कोने पर पेड के नीचे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है जिसे
अनावरित अभियोग
1.मु0अ0स0 194/2024 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट
2.मु0अ0सं0 134/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 124/23 धारा 395/412 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2.मु0अ0सं0 496/16 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0
3.मु0अ0सं0 64/23 धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0
4.मु0अ0सं0 299/19 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0
5.मु0अ0सं0 115/23 धारा 392/411/413 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम*
1.थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी मथुरा ज० ।
2.व0उ0नि0 कुलवीर सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
3.उ0नि0 शिवपाल सिह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
4.है0का0 85 रवि शंकर थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
5.का0 जगमोहन सिह थाना जीआरपी मथुरा जं0