Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

थाना छाता पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस एवं एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय द्वारा 25000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की : NN81

 *थाना छाता पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस एवं एक मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय द्वारा 25000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ।*   



*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ,छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 264/2024 धारा 302/506/120बी भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त नवीन पुत्र हेमराज निवासी मौहल्ला माना पट्टी थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष को नरी सैमरी अण्डरपास एन0एच0 19 के नीचे से दिनांक 28.06.2024 को समय करीब 11.50 बजे एक अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स बिना नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नवीन उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते की जा रही है । 

*पूछताँछ विवरण:-*

                          अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की पिन्टू उर्फ अमित मेरा दोस्त मेरे मामा कस्बा छाता में हरवीर व सूरजमल है जिनके वहाँ मैं आता जाता था मुझे पिन्टू उर्फ अमित ने मृतक प्रेम सिंह की पत्नी मंजू के और अपने प्रेम सम्बन्धों के बारे में बतायी थी इन्ही सम्बन्धों को लेकर प्रेम सिंह की दिनांक 25.06.2024 को शाम के 22.15 बजे वाटर पार्क कस्बा छाता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी और हम लोग फरार हो गये । 


*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*  

नवीन पुत्र हेमराज निवासी मौहल्ला माना पट्टी थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष |


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नवीन उपरोक्त:-* 

मु0अ0सं0 264/2024 धारा 302/506/120बी भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना छाता मथुरा |


*बरामदगी:–* 

01.एक अवैध तमन्चा .315 बोर । 

02.दो जिन्दा कारतूस .315 बोर । 

03.एक मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स बिना नम्बर प्लेट ।


*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा । 

2.एसओजी प्रभारी श्री राकेश कुमार यादव मथुरा ।

3.उ0नि0 श्री सुधीर सिंह थाना छाता मथुरा ।

4.है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।

5.का0 446 रविन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा ।

6.है0का0 सुधीर कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

7.है0का0 पंकज कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

8.का0 दीपक कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

9.का0 राकेश कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

10.का0 विपिन भाटी एसओजी टीम मथुरा ।

11.का0 पीताम्बर एसओजी टीम मथुरा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes