नर्मदा पुरम कलेक्‍टर ने एक को जिला बदर एवं 5 व्‍यक्तियों को थाने में हाजरी लगाने के आदेश पारित किया : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा पुरम कलेक्‍टर ने एक को जिला बदर एवं 5 व्‍यक्तियों को थाने में हाजरी लगाने के आदेश पारित किया : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T10:09:52Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 


नर्मदा पुरम कलेक्‍टर ने एक को जिला बदर एवं 5 व्‍यक्तियों को थाने में हाजरी लगाने के आदेश पारित किया





नर्मदापुरम न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम के न्यायालय में पीठासीन अधिकारी सोनिया मीना जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम के द्वारा म०प्र०राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत 06 प्रकरणों में आदेश पारित किये गये हैं, जिनमें से 01 अपराधी को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया गया तथा 05 अनावेदकों को प्रति मंगलवार थाना में हाजरी देनें हेतु आदेशित किया गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  

थाना सोहागपुर अंतर्गत्‍ करीम उर्फ खोजा पिता गफूर खान उम्र 28 वर्ष निवासी मुसलमानी मोहल्ला सेमरीहरचन्द थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को नर्मदापुरम एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की  अवधि हेतु निष्कासन (जिला बदर) की कार्यवाही की गई है। इसी तरह से थाना माखननगर अंतर्गत पिद्दा उर्फ समीर पिता सल्लू उर्फ समीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी किला मोहल्ला माखननगर को आगामी 03 माह तक प्रति मंगलवार थाना माखनगर में थाना हाजरी हेतु आदेशित किया गया। थाना माखननगर के अंतर्गत ही निर्मल उर्फ निम्मा कहार उम्र 25 वर्ष पिता रामभरोस कहार निवासी पुराना थाना के पीछे माखननगर को आगामी 03 माह तक प्रति मंगलवार थाना माखनगर में थाना हाजरी हेतु आदेशित किया गया। थाना पिपरिया अंतर्गत सूरज उर्फ डंकी कहार उम्र 25 वर्ष पिता रमेश कहार निवासी जलधारा कॉलोनी पिपरिया को आगामी 03 माह तक प्रति मंगलवार थाना पिपरिया में थाना हाजरी हेतु आदेशित किया गया। थाना शिवपुर अंतर्गत राजकुमार उम्र 24 वर्ष पिता भैरव सिंह खंगार निवासी टिमरनी हाल मुकाम अमलाडाकलां को आगामी 03 माह तक प्रति मंगलवार थाना शिवपुर में थाना हाजरी हेतु आदेशित किया गया तथा थाना कोतवाली नर्मदापुरम अंतर्गत योगेश यादव उम्र 24 वर्ष पिता मोहन यादव निवासी नुक्कड़ चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम को आगामी 03 माह तक प्रति मंगलवार थाना कोतवाली नर्मदापुरम में थाना हाजरी हेतु आदेशित किया गया।