सार्थक राठौर फाउंडेशन के नेतृत्व में आज ब्लड कैंप का शुभारंभ हुआ सुबह सूर्य की प्रथम कारण के साथ रक्तदान महादान हुआ संपन्न
लगभग 50 से 80 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ सार्थक फाउंडेशन के नेतृत्व में प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए
केई युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया युवाओं का जन्मदिन भी था उन्हें भी किया रक्तदान
होटल सई सागर स्थित रक्त शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया यहां लगभग 80 यूनिट रक्तदान हुआ युवा बच्चों ने संदेश दिया कि रक्तदान महादान है छोटे-छोटे बच्चों को गंभीर बीमारियां होती हैं उनके लिए ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाती है शिविर के माध्यम से जो रक्तदान होता है उससे युवा पीढ़ी के बच्चों की जान बचाई जा सकती है रक्तदान शिविर के दौरान अस्पताल की टीम से हमारे संवाददाता ने संवाद किया डॉक्टर अशोक कुमार मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि रक्तदान हमेशा शिविर में ही करना चाहिए अगर कोई व्यक्ति परेशानी की समय तकदान करता है तो वह रक्तदान नहीं एक मजबूरी कहा जाता है ऐसा संदेश देते हुए नेपाल सिंह समाजसेवी के द्वारा लोगों को जागरूक किया आज युवा बच्चों ने भाग लेकर रक्तदान किया संपन्न समस्त युवा बच्चों एवं अस्पताल की टीम के लिए जूस एवं मैंगो जूस शिल्प आहार की व्यवस्था सार्थक राठौर फाउंडेशन के द्वारा की गई जीवन में संदेश दिया की हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान महादान कहते हैं जल नहीं तो कल नहीं इसी प्रकार जीवन में अगर खून नहीं तो एक पल नहीं
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट