मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

20/06/2024 | June 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T11:27:13Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 20.06.2024*


          

मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन



******************** 

जिला में 19 से 26 जून तक चलाई जाने वाले मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई।


बैठक में उपायुक्त ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग और इसके उपयोग से होनेवाले नुकसान की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मादक पदार्थ के उपयोग पर रोक लगाने के लिए विशेष जागरूकता फैलाई जाए। 


नशीले पदार्थ के कुप्रभाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि  मादक पदार्थ की रोकथाम में  जिला वासियों को  भी आगे आना होगा।


शैक्षणिक संस्थानों के सौ मीटर परिधि में नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध है यदि ऐसे पदार्थ की बिक्री करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि जिले के स्कूल-कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।


उपायुक्त ने जिला में अवैध अफीम, भांग की खेती और नशे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती दोनों किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसके निमित्त संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।


 उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से जिला के सभी प्रखण्डों में संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान  करने का निर्देश दिया। 




बैठक में  उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी, अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा,जिला के वरीय पदाधिकारी,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।