कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह, किसान पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करे : NN81

Notification

×

Iklan

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह, किसान पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करे : NN81

11/06/2024 | June 11, 2024 Last Updated 2024-06-11T10:55:28Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 


कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह, किसान पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करे




सीहोर

जिले में मानसून के प्रारंभ होते ही किसान भाई खरीफ फसलों की बोनी का कार्य करने के लिए खाद-बीज की व्यवस्था में लग जाते है। किसान भाई निजी विक्रेताओं से बीज क्रय करते समय ध्यान रखे की वे कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करे। साथ ही पक्का बिल भी लेवें, जो विक्रेता पक्का बिल नहीं देते हैं, उनकी शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या उप संचालक कृषि सीहोर को कर सकते हैं। 

कृषि विकास विभाग ने बताया कि सोयाबीन की जिले में प्रचलित प्रजातियां का ही चयन करें। किसानों को उत्तम क्वालिटी का प्रमाणित बीज प्राप्त हो, इसके लिए। बीज के नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजे जा चुके है। जिन किसान भाईयों के पास अपना स्वयं का बीज है उन्हें यह सलाह दी जाती है कि. बोनी के पूर्व बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण कर लेवें। यदि 100 दानों में 70 दाने का अंकुरण होता है तो वह बीज बोने के लिए उपयुक्त हैं। बोनी के पूर्व बीज उपचार दवा से उपचारित कर ही बोयें।