लोकेसन, व्योहारी ब्यूरो
संवाददाता ,विकास कुमार यादव
ब्यौहारी में जल आपूर्ति और बिजली कटौती कम वोल्टेज कि समस्या: पुष्पेंद्र
ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है आम जनता पीने के पानी जैसी गंभीर समस्या से जूझ रही है , नल जल योजना में ठेकदार और पंचायत कि मिली भगत से कार्य पूर्ण न होने के पहले ही पंचायतों को हैंड ओवर कर दिया गया , जबकि पानी घरों तक पहुंचा ही नहीं , कई जगह सड़क निर्माण से पाइप टूट गई तो उसे कोई सुधारने वाला नही पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग एक दूसरे को करने को बोल रहे हैं जनता पानी का इंतजार कर रही है , युवा कांग्रेस ब्यौहारी विधानसभा अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि छेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण जन पानी को तरस रहे हैं कई पुराने हैंड पंप ध्वस्त हो चुके हैं तो कई का जल स्तर नीचे चला गया , कुओं का पानी सूख गया , जब नल जल योजना शुरु हुई तो लगा अब पानी मिलेगा लेकिन ठेकेदार और पंचायत कि मिली भगत आज भारी पड़ रही , यदि पाइप बीच में टूट गया तो वह कई महीने नही बनते पानी बहता रहता है पीएचई विभाग के पास पाइप जोड़ने कि सामाग्री नही है , अनुभव वाले कर्मचारी नही है , जनपद पंचायत सीओ महोदय को बोला गया कि सभी जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभी पंचायत सचिवों को नोटिस दिया जाए और कम समय में नल जल योजना शुरु करने को बोला जाए जिनके घरों में कनेक्शन नहीं है उनकी सूची बना कर उनके घरों तक भी पानी पहुंचाया जाए , तेंदुआढ , बराछ , बोचरो , देवराव , खडहुली , नौढया , आखेटपुर , देवगांव पंडितान और आदिवासी मोहल्ला , मैरटोला , भमरहा दुर्गा तिराहा , गोरखपुर , बिजहा बरहा टोला , मऊ , खामडाण , बोकरा , जल निगम योजना भी शून्य अवस्था में नजर आ रही है , जिला प्रशासन से मांग है खराब तालाबों को चिन्हित कर उनकी सफाई कराई जाए , बिजली के कम वोल्टेज जैसी समस्या से ग्रामीण जन परेशान और दिन में कटौती जैसी प्रमुख समस्या से किसान परेशान हैं , देवगांव हरिजन बस्ती, आखेटपुर चुहिरा आदिवासी मोहल्ला में बिजली खंभे खड़े हैं पर आज आजादी के 75 साल में भी बिजली नहीं पहुंची जबकि जंगलों से लगे गांव है संजय गांधी राष्ट्रीय पार्क के जंगली जानवरों का विचरण बना रहता है , खड्डा में सब स्टेशन का बनना अति आवश्यक हो गया है , जिला सदस्य पुष्पेंद्र पटेल कि मांग विभागीय अधिकारी गांव गांव पहुंच कर पानी और बिजली समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें ग्रामीण जनों का भी अधिकार है शहरी लोगों कि तरह सुविधा पाने का