एक पौधा इष्ट देव भगवान कृष्ण के नाम पर पोधारोपण किया : NN81

Notification

×

Iklan

एक पौधा इष्ट देव भगवान कृष्ण के नाम पर पोधारोपण किया : NN81

30/06/2024 | जून 30, 2024 Last Updated 2024-06-30T11:31:07Z
    Share on

 स्लग  :-एक पौधा इष्ट देव भगवान कृष्ण के नाम पर पोधारोपण किया। 

हर कार्यक्रम में एक पौधा लगाने के लिए पाटीदार समाज की एक अनुकरनीय पहल।


मनावर धार से हर्ष पाटीदार।



विओ : पाटीदार समाज के ग्राम जाटपुर के निवासी अंकित पाटीदार उम्र ३२ की  एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई । मृत्यु के पश्चात उनके पिताजी  एक बैंक में मैनेजर  के पद पर कार्यरत होते, ग्राम के राधेश्याम भाई एवं उनके मित्र ने योजना बनायी कि  12वीं के पगड़ी के कार्यक्रम में एक पौधा लगाना चाहिए। पाटीदार समाज के उपस्थित 12वीं में सम्मिलित सभी रिश्तेदारों, ग्राम वासियों ने इस कार्य में सहयोग देने की ईच्छा प्रगट की। एक पौधा इष्ट देव भगवान कृष्ण के नाम से मीठा नीम का पौधा रसोई घर  की बाउंड्री पर लगाया गया। पाटीदार समाज की एक अनुकरणीय पहल है। हर कार्यक्रम में एक पौधा लगाना समाज वासियों को कहा गया है। इस कार्यक्रम में राधेश्याम पाटीदार एवं उनके मित्र, गौरीशंकर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, महेश पाटीदार , टीकम जी साद, कमल पाटीदार, ओम प्रकाश पाटीदार , भगवान पाटीदार उपस्थित थे।