जिला झाँसी ब्लाक बामौर
शरद ठाकुर न्यूज नेशन 81
मोबाइल नंबर 8127551344
ग्राम प्रधान लभेरा एव ब्लाक बामौर के अधिकारियों द्वारा गमन के आरोप के सन्दर्भ में
विमल सिंह पुत्र श्री कोमल सिंह एव मनोहर सिंह पुत्र श्री मान सिंह ग्राम लभेरा की अपने प्रथक प्रथक शिकायत पत्र दिनांक 24/07/2023 ग्राम पंचायत लभेरा ब्लाक बामौर जिला झाँसी ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2021-2022 , 2022-2023 में कराये जाने वाले कार्यो के जांच की मांग की थी
जिसमें ग्राम प्रधान रेखा देवी पर एक लाख छह हज़ार एक सौ सतासी रूपये (106187) , महेंद्र सिंह नामदेव तत्कालीन तकनीकी सहायक अधिकारी पर उनसठ हज़ार पाँच सौ उन्हतर (59569), नरेंद्र चौरसिया तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पर चउअन हजार छह सौ इकतीस (54641), महिपत सिंह ग्राम विकास अधिकारी पर इक्यावन हजार पाँच सौ छियालीस (51546) रुपये के गमन के आरोप साबित हुए थे
लेकिन जिसमें विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है!!