छत्तीसगढ़ कोरबा
नानक राजपुत
स्लग :- पहली बारिश में ही घरो में घुसा पानी, पाली विकास खंड के ग्राम डूमरकछार का मामला, ग्रामीण परेशान, जल्द समाधान नहीं होने पर नेशनल हाइवे जाम करने कि दी चेतावनी।
कोरबा जिले में बना एनएच ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन गया है। एनएच ने सड़क का निर्माण तो कर दिया लेकिन बरसात में जमा होने वाले पानी के निकासी का इंतजाम करना भूल गए यही वजह है कि पहली बारिश में ही लोगो को जलभराव से परेशान होना पड़ गया। दरसअल पाली के डुमरकछार में रात्रि बारिश होने के कारण ग्राम डूमरकछार ब्रिज के समीप निचली बस्तियों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों में पानी घुस गया। इस बारिश से डुमरकछार सहित अन्य निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशान होना पड़ा। यहां रहने वाले लोगों ने बारिश को लेकर घरों में किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए थे। तेज बारिश के बाद जब बस्ती के इन घरों में पानी घुसा तो घर गृहस्थी का सामान तक गीला हो गया। बाद में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने NHAI को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिसके बाद NHAI कर्मियों द्वारा नाली की सफाई व सड़क में जाम पानी को निकालने की व्यवस्था कि गई।
क्षेत्र कर जनपद सदस्य ने बताया कि घरो मे पानी घुसने के मामले मे sdm व तहसीलदार को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुविधा मुहैया या समस्या का समाधान नहीं किया गया, सड़क निर्माण के बाद मानक अनुरूप कार्य नहीं होने से लगभग दर्जनों कि मौते भी हो चुकी है, ग्रामीणों गरीब किसान सोसाइटी से चावल भी लेके आये थे इस भारी बरसात से घरो मे पानी घुसने से सभी राशन भी बर्बाद हो गए,
मामले मे जनपद सदस्य ने कहा कि अगर बरसात आने के पहले ही समस्या का समाधान नहीं किया गया टो नेशनल हाइवे को पूर्ण तरह से जाम कर दिया जायेगा, और भी इस दौरान किसी प्रकार के दुर्घटना होते हैं तो इसकी सारी जिम्मेदारी भी प्रसासन कि होंगी, वही कहा कि तहसीलदार ने पानी भराव को लेकर एक सप्ताह का माहौलत माँगा था लेकिन सप्ताह भर से ऊपर बीत जाने के बावजूद उचित समाधान नहीं निकाला गया,
आनन फानन मे दबाव देने पर जेसीबी बुलाया गया जहा मिट्टी हटाने कि कवायत कि जा रहि है, वही ग्रामीणों ने कहा कि महज मिट्टी हटाने से पानी भराव कि समस्या खतम नहीं होंगी बलकि इसके लिए हमेशा कि व्यवस्था बनाते हुए उचित नाली का निर्माण किया जाए ताकि सड़क का पानी बह कर बाहर गली मोहल्लो से गुरजते हुए ग्राम क्षेत्र से दूर निस्तारण हो सके,
फिलहाल इस तरह के मामले मे सिर्फ डूमरकछार के ही नहीं बल्कि नेशनल हाइवे से लगे विभिन्न स्थानो पर पानी जाम कि समस्या बनी हुई है, जिसका हल निकालना सड़क परिवहन विभाग कि जिम्मेदारी है।