वरिष्ट भाजपा नेता किशनलाल सोनी " कैप्टन" का दुःखद निधन,भाजपा के झंडा उड़ाकर निकली अंतिम यात्रा
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जनसंघ के पुराने कर्मठ नेता, भाजपा की नीव के पत्थर किशनलाल सोनी " कैप्टन" का दुःखद निधन का जैसे ही समाचार नगर में आया हर कोई स्तब्ध रह गया। भाजपा का झंडा उड़ाकर निकली अंतिम यात्रा। श्री सोनी भाजपा के पुराने जनसंघ से अभी तक भाजपा में जुड़े रहे।
कभी पद की चिंता न करते हुआ निःस्वार्थ
पार्टी के लिए काम करते रहे।
सामाजिक क्षेत्र में भी कैप्टन की अपनी अभूतपूर्व भूमिका थी । नगर के कई मंदिरों का पुननिर्माण उनके नेतृत्व में दबंगता से किया गया
। शमशान घाट पर उनके पुत्रों द्वारा मुखग्नी दी गई।
इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, प्रेम नारायण शर्मा,कालू भट्ट,दिनेश सोनी,रवि शर्मा पार्षद,सामाजिक कार्यकर्ता,स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ समाजजन,नजदीकी रिश्तेदार उपस्थित हुए।
पत्रकार राजीव गुप्ता परिवार की ओर से श्री सोनी को हार्दिक श्रद्धांजलि।