नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
प्रोग्रेशिव पेंशन एसोसिएशन द्वारा मातृ पितृ विहीन छात्रों को बांटी शिक्षण सामग्री
नैनपुर - आज दिनांक 20/06/2024 को प्रातः ,11 बजे नगर की शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला नैनपुर में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के सौजन्य से मातृ पितृ विहीन छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित कर शालाप्रवेश करने वाले बच्चों को मुंह मीठा कराके प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष, श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष श्री ए आर झरिया, एस एस सोनी, संतोष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अमरसिंह ठाकुर,टीकम डोंगरे, रामकिशन नामदेव, श्रीमती उर्मिला चौरसिया,माया हरदाहा,सरला सोनी,आज्ञा कौर,सुमित्रा देहरिया संस्था प्रमुख श्री वी के चौरसिया , एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
सभी ने छात्राओं के उत्तम स्वस्थ एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सुभकामनाए दी।
आभार श्री शशांक कंडारा ने प्रकट किया।