शासकीय उचित मूल्य की दुकाने समय पर नहीं खुलती व ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है : NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय उचित मूल्य की दुकाने समय पर नहीं खुलती व ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T10:19:56Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा

 31/5/24


हैडिंग- शासकीय उचित मूल्य की दुकाने समय पर नहीं खुलती व ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।



गंजबासौदा नगर के वार्ड नंबर 21 में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है उचित मूल्य की दुकान खुलने का कोई समय निश्चित नहीं है ग्राहक बार-बार दुकान के चक्कर लगाकर कर आते जाते हैं ग्राहक उचित मूल्य की दुकान न खुलने पर परेशान होते हैं उचित मूल्य की दुकान पर ना ही कोई समय सारणी का बोर्ड है और ना ही टाइम टेबल अपनी मर्जी से दुकान संचालन करने वाले खोलते हैं दुकान संचालक शासन द्वारा राशन के साथ जो नमक दिया जाता है वह भी ग्राहकों को नहीं मिलता जिससे ग्राहक परेशान होते हैं अगर कोई ग्राहक नमक की थैली के बारे में पूछता है तो राशन बांटने वाले उन्हें धमका कर भगा देते हैं इस तरह का खुला भ्रष्टाचार और दादागिरी वार्ड नंबर 21 की दुकान में चल रही है बता दें दुकान संचालक की तीन-तीन उचित मूल्य की दुकान है इस और प्रशासन को ध्यान देकर उचित मूल्य की दुकानों को समय पर खुलवाने का आदेश करना चाहिए इससे उपभोक्ता परेशान ना हो