नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
*नैनपुर तहसील कार्यालय के अधिकांश पंखे पड़े बंद*
*पेशी में आ रहे लोगों को करना पड़ रहा गर्मी का सामना*
नैनपुर - विगत दिनों से देखा जा रहा है कि नैनपुर तहसील परिसर पर अव्यवस्थाओं का आलम विद्यमान है वहीं वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते नैनपुर तहसील कार्यालय पर देखा गया की गर्मी के चलते सैकड़ो की तादाद पर लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर एवं पैशी में आए लोग भीषण गर्मी में तड़पते हुए नैनपुर तहसील कार्यालय को कोष रहे हैं। तहसीलदार महोदय एवं एस डी एम महोदया आम नागरिक की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है।एक पंखा मरा-मरा चल रहा है और दो पंखे गोल हो गए हैं एक पंखा पर डंडा लटका पड़ा हुआ है और एक पंखा गोल है। वहीं विभाग को भीषण गर्मी के चलते अधिक से अधिक पंखा लगना चाहिए। वह भी जो पंख लगे हुए हैं वह भी चालू नहीं है जबकि चाहे तो पंखा सभी चालू हो सकते हैं नए पंखे की कीमत 1 हजार से ₹1200 होती है, तीन पंखे की कीमत 3600 से ज्यादा नहीं होती और पंखा न लगने के कारण सभी लोग परेशान हो रहे हैं अधिकारी अधिकारी अपने रूम पर कूलर लगाए हुए हैं। और आम जनता को पंखे की हवा नसीब नहीं हो रही है। जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है और इस ओर तहसील कार्यालय के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है! जबकि मरम्मत के नाम पर शासन के द्वारा लाखों रुपए की राशि विभागीय कार्यालय को दी जाती है।इसके बावजूद भी इस राशि का सदुपयोग सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। जिसका खामीआजा नैनपुर तहसील कार्यालय में आ रहे लोगों को झेलना पड़ रहा है*