कानपुर के परमट घाट पर नहाते समय चार किशोर डूब गए, बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद नाविकों ने तीन दोस्तों को बचाया लिया। वहीं एक किशोर लापता हो गया ।
सूचना से घर में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर की तलाश में गोताखोर की टीम लगाई है । जानकारी के अनुसार नौबस्ता के संजय गाँधी नगर निवासी नाबालिग दोस्त यश, कृष्णा, छोटू व रूद्र गंगा बैराज घूमने गए थे। वहां से चारों ने परमट में गंगा में नहाने का प्लान बनाया।इसके बाद वह परमट घाट पर आ गए और गंगा में नहाने लगे। यश, कृष्णा, छोटू, रूद्र गंगा में डूबने लगे, चारों को डूबता देख नाविकों ने कृष्णा, छोटू व रूद्र को बचा लिया ।लेकिन यश डूब गया। सूचना पर घाट पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मचा है। वहीं, स्थानीय पुलिस गोताखोरों की सहायता से यश की तलाश में जुटी है।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर, कानपुर नगर