मतदान कराने वाले कर्मियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भेजा गया : NN81

Notification

×

Iklan

मतदान कराने वाले कर्मियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भेजा गया : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-05-31T19:27:27Z
    Share on

 झारखंड, साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 



# मतदान कराने वाले कर्मियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भेजा गया।



# जिला प्रशासन की ओर से कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है -निर्वाची पदाधिकारी


# सभी मतदाता निर्भीक होकर  मतदान करें -निर्वाची पदाधिकारी


# जिला वासी भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें- पुलिस अधीक्षक



=======================


 लोकसभा आम चुनाव- 2024 के परिपेक्ष्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में मतदान कराने वाले कर्मियों को  इवीएम,वीवीपैट एवं अन्य सामग्री के साथ पुलिस लाईन में बने डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया।


01-राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 1704671 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष की संख्या 851165 व महिला  853499 एवं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 07 है ।  



 जिला के प्रशासनिक क्षेत्र अधिकार में आने वाले कुल बूथ -974 बूथ हैं ।

एवं साहेबगंज जिला के विधानसभा क्षेत्र  बोरियो, बरहेट,राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 बूथ हैं एवं लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुल बूथ की संख्या 2020 है। जो 1531 भवनों में स्थित हैं।जिला प्रशासन द्वारा 974 बूथ में सभी मूल- भूत सुविधा उपलब्ध करायी गई है । 


संवेदनशील बूथ की संख्या 687 हैं।

इनमें से 14 बूथ ऐसे हैं जो अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं ।सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। मतदाता भय मुक्त होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



वही  तीनों विधानसभा में 90 माइक्रो आब्जर्वर, 143 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कुल मतदान कर्मी 4464 को  प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


डिस्पैच सेंटर पर जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।