ताल मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
ताल फंटे पर हुवा दर्दनाक हादसा
मुकेश राठौर पैदल पैदल खारवाकला रोड़ पर स्थित नाग बाउजी के मंदिर पर दुध देकर वापस घर आ रहे थे की तभी खारवाकला तरफ से आरही गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को तेजगति व लापरवाही पुर्वक लहराता हुआ राग साईड तरफ चलाकर लाया व मुकेश राठोर को पीछे से जोर से टक्कर मार दी जिससे मुकेश राठोर नीचे गिर गया और सिर में चोट लगकर खुन निकलने लगे थे तभी मोके पर से वाहन चालक अपनी गाडी टोयोटो क्रमांक MP09LP9999 को लेकर मोके से भगाने लगा तो थोड़ा आगे जाकर पुलिस की मदद से उक गाड़ी को पकड़ा तो ड्राईवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लाखन सिंह पिता बालुसिंह राजपुत निवासी ग्राम नजरपुर जिला उज्जैन का रहने वाला बताया जो नशे की हालत में धुत था।
परिवार के लोग मुकेश राठौड़ को सरकारी अस्पताल ताल लेकर आये जहा डाक्टर ने मुकेश राठोर की जांच की ओर जांच में मृत घोषित किया
राठौर परिवार में शोक की लहर छाई