फर्रुखाबाद-संकिसा
आज फर्रुखाबाद के युबाओ की धड़कन भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामन्त्री व नगर पंचायत संकिसा चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल राजपूत अपनी नगर पंचायत के लिए आज उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जा व शहरीय विकास कैबिनेट मंत्री ऐ0के0 शर्मा जी से भेंट कर अपनी नगर पंचायत संकिसा के चौमुखी विकास हेतु आग्रह किया।और शहरीय विकास कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बहुत जल्द ही चौमुखी विकास का आश्वासन दिया और जिसकी खबर सुनते ही नगर पंचायत संकिसा के वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ll संवाददाता -शैलेश कुमार यादव (सचिन)