संकिसा नगर पंचायत में विकास के लिए ख़ुशी की लहर -नगर पंचायत अध्यक्ष : NN81

Notification

×

Iklan

संकिसा नगर पंचायत में विकास के लिए ख़ुशी की लहर -नगर पंचायत अध्यक्ष : NN81

20/06/2024 | June 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T10:05:09Z
    Share on

 फर्रुखाबाद-संकिसा


आज फर्रुखाबाद के युबाओ की धड़कन भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामन्त्री व नगर पंचायत संकिसा चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल राजपूत अपनी नगर पंचायत के लिए आज उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जा व शहरीय विकास कैबिनेट मंत्री ऐ0के0 शर्मा जी से भेंट कर अपनी नगर पंचायत संकिसा के चौमुखी विकास हेतु आग्रह किया।और शहरीय विकास कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बहुत जल्द ही चौमुखी विकास का आश्वासन दिया  और जिसकी खबर सुनते ही नगर पंचायत संकिसा के वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ll          संवाददाता -शैलेश कुमार यादव (सचिन)