साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक-20.06,2024*
प्रति बूँद अधिक फसल के संबंध में बैठक का आयोजन
=======================
जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना आत्मा प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में FPO एवं NGO का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
FPO Grant , झारखंड राज्य मिलेट मिशन एवं प्रति बूँद अधिक फसल (RKVY - PDMC) विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । सभी को किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया।
मौके पर नाबार्ड साहेबगंज DDM , जिला योजना एवं मुल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता , उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार , कंचन कुमार सुमन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा कार्यालय साहेबगंज एवं बिरसा कृषक पाठशाला , Fpo एवं NGO के प्रतिनिधि शामिल हुए।