Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हूल दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक : NN81

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 29.06.2024*


          

हूल दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक 




 



 हूल दिवस की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय  सभागार में उपायुक्त  हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर हूल दिवस की अंतिम तैयारी के संबंध में जानकारी ली।





उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं  सुनिश्चित कर लें और आपसी साम्मंजस्य बनाते हुए तैयारियां ससमय पूरा करने का निर्देश दिए।


  उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ रहेंगे। उन्होंने बताया कि  हूल दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।


 बरहेट प्रखण्ड के भोगनाडीह पार्क की साफ सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हूल दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश और जिन विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा उन विभागों द्वारा शत प्रतिशत लाभार्थियों को स्टॉल पर ही लाभ दिया जाए।



 बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, वे लोग सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त  ससमय करना सुनिश्चित करेंगे । इस बीच पेयजल की व्यवस्था, टेंट पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्थाएं, वीर शहीद सिद्धो कान्हो के वंशजों को दी जाने वाली सुविधाएं आदि की व्यवस्था संबंधित आवश्यक और उचित निर्देश दिए ।



बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार , जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी,जिला के वरीय पदाधिकारी  एवं अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes