उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन : NN81

16/06/2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T11:26:52Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 16.06.2024*



 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन       


 



झारखंड शिक्षा परियोजना साहिबगंज के द्वारा मादक द्रव्यों के दुरुपयोग हेतु जागरूकता अभियान जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय में किया गया। 


उक्त कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी  कुमार हर्ष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा मादक द्रव्यों के प्रकार और हानिकारक प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।





 जिला शिक्षा पदाधिकारी  कुमार हर्ष के द्वारा बताया गया कि ट्रांजिशन बच्चे ड्रॉप आउट होना एक गंभीर समस्या है जिसको समाप्त करना है, प्रोजेक्ट रेल एवं पंजी संधारण करते हुए उत्तर की प्रविष्टि ई विद्या वाहिनी में समय पर करना, जय गुरुजी एप्स को सभी सीआरपी बीआरपी के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है, विद्यालय स्तर पर जिम्मेदारी पंजी संधारित हो, प्रोजेक्ट इंपैक्ट संबंधित विद्यालय जिनका लो कॉस्ट नो कॉस्ट एवं हाई कास्ट स्कोर कम हो सभी विद्यालय अपना स्थिति को सुधार करते हुए दोबारा मूल्यांकन करेंगे।



अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी  लक्ष्मण यादव के द्वारा बताया गया कि मादक द्रव्यों तथा नासा के दुष्परिणाम से निपटने के लिए समाज एवं शिक्षा प्रतिष्ठानों को जागरूक किया जाए एवं तिथि वार विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधि कराया जाए जिससे समाज में अच्छा प्रभाव डाला जा सके।



 सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा निपुण भारत एवं TLM के बारे में बताया गया।अंतिम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एकदिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। 



इस  कार्यशाला में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  आशीष कुमार, सह कार्यक्रम पदाधिकारी  मनोज कुमार, राजेश कुमार,  अनिमा सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी  प्रफुल्ल सिंह, जिला MIS  मनीष कुमार, क्षेत्र प्रबंधक जयंत कुमार और सभी प्रखंड से आए हुए बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी उपस्थित थे।