कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी निकले ग्रामों के भ्रमण पर : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी निकले ग्रामों के भ्रमण पर : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T10:05:50Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी निकले ग्रामों के भ्रमण पर

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

ग्रामों में नल जल योजना, 


 आंगनबाड़ी एवं पंचायत के कार्यों का किया निरीक्षण




नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न  ग्रामों का भ्रमण किया , गांव वालों के बीच पहुंचकर चौपाल लगाई और उनकी समस्याएं सुनी और यथा संभव उसका वहीं पर निराकरण किया । सभी अधिकारियों ने ग्रामों में पेयजल की स्थिति , नल जल योजना , आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत के कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को यथा संभव निराकरण किया । 

इटारसी के एसडीएम टी प्रतिक राव ने डोलरिया तहसील के  ग्राम धाबा खुर्द एवं ग्राम घुरगांडा का भ्रमण किया । दोनों गांव में शिविर लगाकर उन्होंने जन समस्याओं को जाना । ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं एसडीएम को बताई,  उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवन जाकर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली । 

इसी क्रम में सिवनी मालवा की एसडीएम सरोज परिहार ने ग्राम पंचायत नाहर कोला खुर्द में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को रूबरू सुना । एसडीएम ने मौके पर ही पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का निरीक्षण किया।  ग्रामीणों ने यहां पर जगह-जगह अतिक्रमण होने की जानकारी दी,  जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने अतिक्रमण स्थल का भ्रमण कर मौके पर ही जांच की और अपने प्रशासनिक अमले को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्‍द्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया । एसडीएम में ग्रामीण महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना । 

कार्यपालन यंत्री पीआईयू मयंक शुक्ला ने ग्राम अजेरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात की।  उन्होंने ग्राम पंचायत में ग्रामीण को बुलाकर उनकी समस्याएं जानी एवं उनका निराकरण किया । गांव वालों ने यहां पर नल जल योजना , राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड , आयुष्मान कार्ड एवं अन्य  की जानकारी दी। 

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने केसला ब्लाक के ग्राम पंचायत मलोथर,  कुकड़ी,  महेंद्रवाडी,  का भ्रमण किया । आंगनबाड़ी केन्‍द्रो में जाकर आंगनबाड़ी केन्‍द्रो की जांच की । पोषण आहार एवं मध्यान भोजन के संबंध में जानकारी ली।  गांव में नल जल योजना सुचारू रूप से चल रही है कि नहीं इसकी जानकारी ली। सभी गांव में ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना । मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से  चर्चा कर उसका फीडबैक लिया।  यथा संभव ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जिला मत्स्य अधिकारी वीरेंद्र चौहान ने ग्राम पंचायत चौकी माफी एवं लिलाडिया का भ्रमण किया । शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं ग्राम की स्थिति जानी।  ग्रामीणो से भेंट कर गांव के संबंध में जानकारी ली।  ग्रामीणों ने अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। 

जिला प्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल ने ग्राम पंचायत मरोड़ा का भ्रमण किया और ग्रामीणों से आमने-सामने चर्चा की । आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे हैं दोपहर के भोजन का अवलोकन किया।  तहसीलदार नर्मदा पुरम शक्ति सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत पान वरी का भ्रमण किया ।ग्राम में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना एवं आंगनबाड़ी , ग्राम पंचायत एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पीएचई के सब इंजीनियर , सचिव , पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। 


उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग  डॉक्टर संजय अग्रवाल ने ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द का भ्रमण किया। ग्राम में शिविर लगाकर ग्रामीणों से भेंट की,  उनकी समस्याओं को जाना और यथा संभव निराकरण  करने की बात कही । पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत खैरा में जनकल्याणकारी शिविर लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की । ग्रामीणों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया एवं मांग पत्र सौपा।  एसडीएम ने मौके पर ही अधिकांश समस्याओं एवं मांग पत्र का निराकरण किया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया ने ग्राम साधपुरा का भ्रमण कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार ने ग्राम पंचायत आवरी में चौपाल लगाकर हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की । ग्रामीणों को मौके पर ही उन्होंने सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु मार्गदर्शन दिया। वासुदेव दंवडे ने ग्राम पंचायत गलचा , डीआरसीएस शिवम मिश्रा ने सांगाखेड़ा खुर्द में,  तहसीलदार सिवनी मालवा राकेश खजूरिया ने पीपल कोटा एवं जाटामऊ में ग्रामीण को सामुदायिक योजना की संबंध में जानकारी दी।