जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत राघौगढ क्षेत्र की चोपन में की गयी साफ-सफाई
म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जल गंगा संर्वधन अभियान 05 जून 2024 से 16 जून 2024 तक चलाया जा रहा है, जिसमें पुरानी जल संरचनाएं जो अनुपयोगी है उनके जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य कराया जाकर अनुपयोगी संरचनाओं को उपयोगी बनाया जा रहा है इसी क्रम में आज राघौगढ़ रूठियाई चोपन नदी पर एनएफएल रोड के रपटे पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत साफ-सफाई की गयी जिसमें जल से पन्नी,प्लास्टिक, कट्टे, कपड़े थर्माकोल, चुनरी नारियल, आदि सामग्री निकाली गई ।
म.प्र.जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र सिंह द्वारा बताया कि यदि हम नदी को गंदा न करें तो वो स्वयं ही खुद को साफ कर लेती हैं सफाई कार्यक्रम में प्रस्फुटन नवांकुर समितियां एवं छात्रों द्वारा नदी के एक भाग को साफ कर करीब एक गाड़ी कचरा निकाला गया इस अवसर पर एन. वाई.के. से प्रदीप केवट और उनकी टीम ने सफाई में भरपूर सहयोग प्रदान किया ।
सफाई के दौरान साथी हाथ बड़ाना और नौजवानों को जगाने के लिए प्रेरक सामूहिक गीत भी गाए गए इस अवसर पर नवांकुर समिति से सुरेश केवट, ललित जैन, परामर्शदाता दीपक श्रीवास्तव, महेश शर्मा, चैन सिंह धाकड़ छात्रा सपना साहू, मुकेश, एवं अन्य उपस्थित थे ।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट