ग्वारीघाट केंटीन वेंडर ने की यात्री से बेशुलुकी : NN81

Notification

×

Iklan

ग्वारीघाट केंटीन वेंडर ने की यात्री से बेशुलुकी : NN81

16/06/2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T08:33:20Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


ग्वारीघाट केंटीन वेंडर ने की यात्री से बेशुलुकी 


रेलवे के नियम विरुद्ध 

बिना माप दंड के बेंच रहे महंगी सामग्री



नैनपुर - एक तरफ प्रधान मंत्री  रेलवे के हर स्टेशन में यात्रियों को सुविधाओं के लिए तरह तरह को सुविधाएं मुहैया करा रही है।और वही दूसरी तरफ स्टेशनों में स्थापित केंटीनो के वेंडर आए दिन यात्रियों से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।इसका  नजारा देखने मिला और गोंदिया से चलकर गड़ा तक जाने वाली यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे अपने परिवार के साथ पूर्व बीजेपी के पार्षद जुगल किशोर बघेल के साथ घटित हुई।उनके द्वारा बताया  गया की ग्वारीघाट स्टेशन में स्थापित केंटीन में पानी लेने गए जहां बिना रेलवे के माप दंड के पानी बोतल उनको दी गई वो भी पंद्रह रुपे की बीस रुपे मे।उनके द्वारा जानकारी लेने और पैसे वापिस करने के कहने पर वेंडर ने कहा पानी नहीं है।कहकर पानी को बोतल वापिस ले ली ।लेकिन यात्री के द्वारा आर पी एफ पुलिस को शिकायत करने पर उसके द्वारा पैसे फेंक कर दिया गया ।जब तक यात्री गाड़ी चल दी थी।इस में कोई भी अनहोनी उक्त यात्री के साथ घट सकती थी।जिससे उनके दिल को आहत पहुंची । यात्री जुगल किशोर बघेल के द्वारा नैनपुर पहुंचकर सी आई अजीत सिंह को शिकायत को जिस पर उनके द्वारा मौखिक में कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।रेलवे के उच्च अधिकारियों से जनता मांग करती है की ऐसे वेंडरों पर अंकुश लगा कर नियमानुसार कार्यवाही करें।जुगल किशोर बघेल जो को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं।जब इनके साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम नागरिक के साथ तो कुछ भी होसकता है।