विधायक श्याम बरडे ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
खेतिया -पानसेमल विधानसभा के विधायक श्री श्याम बरडे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव* से भेंट कर विधानसभा के समस्त क्षैत्रो मे विभीन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को स्विकृत करने का निवेदन किया एंव अभिनंदन कर स्वागत किया तत्पश्चात क्षेत्र के विकास कार्यों का प्रतिवेदन देकर मुख्यमंत्री से क्षेत्र में पधारने का निमंत्रण भी दिया वही मुख्यमंत्री जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा आपके क्षेत्र में विकास की धारा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी आप काम लाइए भोपाल से स्विकृति हम देंगे क्षेत्र को हरा भरा और विकसित बनायेगे ! माननीय मुख्यमंत्री ने पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिको को शुभकामनाएं एवं बधाई दी की क्षैत्र की जनता कार्य के लिये तत्पर विधायक का मीलना सोभाग्य की बात हे विधायक श्याम बरडे ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया