Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई का पुनः उपाध्यक्ष बने विकास सोनी , सचिव साबिर अंसारी : NN81

 छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई का पुनः उपाध्यक्ष बने विकास सोनी , सचिव साबिर अंसारी । 



बांकीमोंगरा- दिनांक 26 जून 2024 बुधवार को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई का महत्वपूर्ण बैठक कर पदाधिकारियों का चयन किया गया एवं आगे अनेक कार्यक्रमों को लेकर विशेष चर्चा किया गया । कुछ दिन पहले बांकीमोंगरा के समाजसेवी , वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह ( छोटू ) को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बाकीमोंगरा ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद बांकीमोंगरा ब्लॉक के लिए अन्य पदाधिकारियों का गठन करना बचा हुआ था । इसी तारतम्य में दिनांक 26 जून 2024 को बैठक किया गया छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिला सचिव निशांत झा व बांकीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के उपस्थिति में नये कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक के लिए विनोद साहु , सचिव साबिर अंसारी , उपाध्यक्ष विकास सोनी , कोषाध्यक्ष प्रकाश साहु , सहसचिव नरेंद्र सोनी कार्यकारिणी सदस्य में सुनील दास , घासीदास , राजकुमार साहु , मनहरन साहु , अजय चौहान , दिनेश देवांगन , अजीत कुमार को बनाया गया । बाकि साथीगण सदस्य रहेंगे , कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव निशांत झा ने कहा कि मेहनत टीम का निर्माण हुआ है जो बांकीमोंगरा इकाई क्षेत्र में लगातार पत्रकारों के हित में काम करेंगे , समाज के साथ - साथ मिलकर काम करेंगे लोगों को सहयोग प्रदान करते आयेंगे और पहले भी करते आये है । एवं जिलों में सभी इकाईयों में बेहतर इकाई बनकर सामने आयेंगे इसी के साथ बांकीमोंगरा इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई हो वही बांकीमोंगरा इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि आप सभी के सहयोग व सहमति से हाईकमान ने मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद से अन्य नये कार्यकारिणी घोषित करना था जहां बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों के सहमति से नये पदाधिकारियों का चयन किया । हम सब मिलकर अच्छे से काम करेंगे , हमेशा पत्रकारों के हित के लिए आगे आयेंगे समाज व लोगों का भरपूर सहयोग करेंगे सभी नये पदाधिकारियों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes