किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे विश्व योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत
राजभवन के निर्देशन में मा. कुलपति के आदेशानुसार लगभग 300 एनएसएस, एनसीसी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग/ स्वास्थ्य विषयक शपथ/प्रतिज्ञा महाविद्यालय के प्रांगण में ली। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने योग के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग हमारी दैनिक दिनचर्या का आवश्यक अंग होना चाहिए जिससे हम सभी स्वस्थ रह सके एवं देश के विकास में अधिक से अधिक योगदान दे सकें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक ने उपस्थित स्वयंसेवकों/कैडेटों को योग के लाभ बताएं एवं सभी से अपील कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी मिलकर योग करें । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल ने सभी को योग की शपथ दिलवाई एवं राष्ट्रीय नारे लगवाए। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला।