लोकेशन
नौरोजाबाद// उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एकल परिवार की ओर से मनाया गया है
उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पर एकल अभियान महाकौशल संभाग रेवांचल अंचल उमरिया
संच घुल घुली अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक पूरन सिंह मार्को एवं सरस्वती विद्यालय प्रधान आचार्य श्रीमान सुरेंद्र सिंह के सानिध्य पर योग दिवस विद्यालय प्रांगण पर 21 जून को मनाया गया,
सबसे सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर योग प्रारंभ किया गया
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं एकल परिवार के आए हुए सभी आचार्य व गड़मान्य नागरिकों के द्वारा योग किया गया योग करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21 जून को सुबह 7 से 8 सभी जगह मनाया गया कार्यक्रम समापन के पश्चात आए हुए अतिथियों का एकल परिवार संच घुल घुली की ओर से श्रीफल और गमछा देकर एवं छात्र छात्राओं को पेन देकर सम्मानित किया गया
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर मुख्य रूप से अंचल अध्यक्ष श्रीमान रविंद्र नाथ मिश्रा, अंचल सचिव बृजभान चौहान, संभाग संरक्षक मोहन द्विवेदी, संभाग आरोग्य योजना प्रमुख अरविंद मरावी, संभाग खेल शारीरिक प्रमुख प्रद्युमन, अंचल अभियान प्रमुख राम ज्ञान पटेल, अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख सनत कुमार, अंचल व्यास अशोक शरण, अंचल खेल शारीरिक प्रमुख रवि पटेल योग आचार्य आशीष नामदेव, बिलासपुर संच प्रमुख रजनीश सेन, घुल घुली संच रविंद्र पाल संच प्रमुख सुलोचना सिंह एवं सभी आचार्य एवं ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई, सचिव संतोष तिवारी, करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह , ग्राम समिति रामगोपाल, पत्रकार मदनलाल बर्मन मौजूद रहे।