खुलेआम बिकता है बाजारों में मिलावटी सामान/लुटता किसान : NN81

Notification

×

Iklan

खुलेआम बिकता है बाजारों में मिलावटी सामान/लुटता किसान : NN81

14/06/2024 | June 14, 2024 Last Updated 2024-06-13T19:13:13Z
    Share on

 खुलेआम बिकता है बाजारों में मिलावटी सामान/लुटता किसान


मध्य प्रदेश के पूरे उमरिया जिले में चाहे नसे का कारोबार हों या मिलावटी मैटेरियल हो खुलेआम दुकानों में उसकी बिक्री होती है ।



उमरिया जिले में नकली सामान चाहे तेल, नमकीन, करी एवं बहुत से खाद्य पदार्थ बड़े-बड़े दुकानों के माध्यम से आसपास के छोटे-छोटे ग्रामीण इलाकों में अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य पहुंच जाते हैं, इन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है, कहने के लिए तो उमरिया जिले में खाद अधिकारी फूड इंस्पेक्टर कृषि विभाग ड्रग इंस्पेक्टर बहुत सारे किंतु इन सब की कार्रवाई कभी किसी बड़े दुकानदारों के ऊपर नहीं होती है सूत्रों से तो यह भी ज्ञात होता है कि दुकानों में कार्यवाही के नाम से पैसे वसूले जाते हैं


, उसके बाद नकली सामान के प्रयोग से किसी भी आम व्यक्ति को कोई भी गंभीर बीमारी हो उसे किसी का कोई मतलब नहीं होता हमारा जेब भरना चाहिए फिर चाहे किसी को जब होना होते रहे, दिखावे के नाम पर छोटे-छोटे बात पर लगाने वाली दुकानदार गांव की छोटे-छोटे दुकानों को परेशान किया जाता है लेकिन जो यह ऐसा सामान बड़े-बड़े व्यापारियों के माध्यम से पूरे जिले के गांव तक पहुंचता है उन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती, मध्य प्रदेश का उमरिया जिला कटनी जिले से लगा हुआ है जिसमें कटनी से बहुत सारे लोकल एवं मिलावटी सामान की बड़ी-बड़ी खेप  जिले में खपत की जाती है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां कुपोषण फैलता है ।


उमरिया जिला ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से कृषि के अनाज महुआ इत्यादि निकलता है जिसकी जगह-जगह पर बहुत सारे दुकानदारों के माध्यम से खरीदी की जाती है, लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार का शासकीय मूल्य का बोर्ड नहीं होता, और न ही प्रशासन द्वारा कभी नापतोल की जांच की जाती है ।


उमरिया से अभिषेक अग्रवाल संवाददाता की रिपोर्ट