विधिक साक्षरता शिविर मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधै रोपण किए गए: NN81

Notification

×

Iklan

विधिक साक्षरता शिविर मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधै रोपण किए गए: NN81

06/06/2024 | June 06, 2024 Last Updated 2024-06-05T19:55:39Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा

05/6/24


हैडिंग----विधिक साक्षरता शिविर मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधै रोपण किए गए।।



गंजबासौदा नगर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में न्यायाधीश पार्थ शंकर मिश्र के आतिथ्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया न्यायाधीश ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने उद्बोधन में कहां प्रत्येक नागरिक को अपने घर या आसपास दो पेड़ो का पौधा रोपण करना चाहिए पेड़ों की कटाई के कारण बारिश व वातावरण दूषित हो रहा है साथ ही जलवायु में भी परिवर्तन हो रहा है कही-कही ज्यादा बारिश ज्यादा गर्मी इस तरह से अधिक तापमान इत्यादि सभी चीजै असंतुलित हो रही है इसका सबसे मुख्य कारण पेड़ों का ना होना है इसलिए पर्यावरण प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है इस अवसर पर महाविद्यालय में पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर अभिभाषक राजेश सक्सेना समाजसेवी बाबू पिंगले विनोद श्रीवास्तव और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।


बाईट----- राजेश सक्सेना।