शिव भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में मिलेगी सुविधा : NN81

Notification

×

Iklan

शिव भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में मिलेगी सुविधा : NN81

30/06/2024 | June 30, 2024 Last Updated 2024-06-30T09:21:13Z
    Share on

 👉 कंक्रीटकरण भूमिपूजन कार्यक्रम 👆............


शिव भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में मिलेगी सुविधा....



खोलार नदी के समीप स्थित मुराई कछार भोले बाबा के मंदिर में वर्षों से बहूप्रतिक्षीत मांग के अनुरूप आगामी दिनों में ग्राम पंचायत जवाली सरपंच के माध्यम से लगभग 300 मी का कंक्रीटकरण करण का  हेतु भूमि पूजन का कार्य छ.ग. शासन विधानसभा क्षेत्र कटघोरा की विधायक प्रेमचंद पटेल की उपस्थिति में औपचारिक रूप से किया गया जिसमें आने वाले सावन के महीने के साथ-साथ वर्ष भर भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी उक्त भूमि पूजन के कार्य में धार्मिक कार्यों से जुड़े ग्रामीणों के साथ ग्राम की सरपंच संगीता कंवर भी उपस्थिति रही जिनके पंचायत मद से मुख्य मार्ग से नीचे उतरने हेतु पक्की सीढ़ियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। सार्वजनिक श्मशान घाट तक कंक्रीट कारण मार्ग से पहुंचने हेतु शिवरतन पंच ,हेमलाल पंच , छेदीलाल बईगा , मुरई कछार मोहल्ले में निवास करने वाले आठ परिवारों के सदस्यों में श्याम सिंह रजक ,मनोज ,नितेश ,विद्या राजकुमार ,कर्मपाल ,पटैतीन बाई द्वारा सड़क से कांकिटरण मार्ग की मांग रखी गई है । सामाजिक स्तर के श्मशान घाट में अवैध काबिज ना होवे इस हेतु मैकूलाल ,श्यामलाल, छछमन ,हिर ऊ, पुरन द्वारा बाउंड्रीवाल दीवाल बनाने हेतु आवेदन किया गया है । भूमि पूजन के दौरान विधायक जी द्वारा पूरे 5 वर्षों के अपने कार्यकाल में जवाली गांव को विकास की ओर ले जाने का पूर्व संकल्प को दोहराया एवं ग्राम के समस्त छोटे-छोटे दुख सुख के कामों में सहभागिता कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्प सोच को नियमानुसार पूरा करने की बात कही । उक्त भूमि पूजन कार्य में ग्राम के सभी क्षेत्र के प्रमुखों में मनोज कुर्रे, विष्णु गोवा ,अंकित मोंटू सेठ जी ,रामायण सिंह, रामू रोहिदास ,वीरेंद्र नामदेव भाजपा ,दीपक पटेल स्वयंसेवक ,विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तांडिया सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


आगामी श्रावण माह के प्रथम सप्ताह में - 22 कुंभकार परिवार गुड्डा राम जी , द्वितीय सप्ताह में -29 परिवार देवनारायण,बलराम गुरूजी , तृतीय सप्ताह में- 5 कंवर परिवार थान सिंह,अविनाश ,गौतम, चौथे सप्ताह में-12 रजक परिवार श्याम सिंह ,सीमा, गणेशराम, पंचम अंतिम सप्ताह में- 19 रक्षाबंधन को साहू परिवार गौकरण आदि प्रमुख द्वारा प्रत्येक सप्ताह बृहद स्तर पर प्रसाद वितरण किए जाने की योजना व जिम्मेदारी ली गई । उक्त धार्मिक स्थल भगवान शिव मंदिर के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण हेतु ग्राम के कर्मचारियों में प्रधान पाठक साहू गुरु जी के माध्यम से बालन मैडम की नेतृत्व में किया जाना निर्धारित है । भूमि पूजन के अंतिम में प्रसाद वितरण स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था किया गया ।